जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए प्रेसवार्ता की

बोले- ’“मैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आजीवन ऋणी रहूँगा, जेवर को एयरपोर्ट दिया;

Update: 2023-07-06 08:59 GMT

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नौ वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर बुधवार को ज़ेवर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता की। विधायक ने केंद्र सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, बुनियादी ढांचे और सांस्कृतिक विरासत के विकास पर हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ’“पिछली सारी सरकारों के कार्यकाल में जितना काम हुआ है, उससे कहीं ज््यादा काम नरेंद्र मोदी सरकार ने इन नौ वर्षों में किया है।”’

धीरेंद्र सिंह ने बताया कि भारत की युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा क्षेत्र में केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। पिछले 9 वर्षों के दौरान 390 नए विश्वविद्यालय बने हैं। सात नए आईआईटी और सात नए आईआईएम की स्थापना की गई है। देशभर में 15 एम्स और 225 मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है। ’इनमें से एक मेडिकल कॉलेज जेवर विधानसभा क्षेत्र को मिला है।’ प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत 14,500 स्कूलों का विकास किया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 8.37 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करके रोज़गार मिले हैं। पिछले नौ वर्षों के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 71 हज़ार नियुक्ति पत्र युवाओं को वितरित किए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News