जेसिका एल्बा को मनोरंजन की दुनिया से दूर रहना पसंद
अभिनेत्री जेसिका एल्बा का कहना है कि वह मनोरंजन की दुनिया से थोड़ी-बहुत दूर हो गई हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-25 19:17 GMT
लॉस एंजेलिस । अभिनेत्री जेसिका एल्बा का कहना है कि वह मनोरंजन की दुनिया से थोड़ी-बहुत दूर हो गई हैं। एल्बा से जब यह पूछा गया कि क्या वह उन विरासतों के बारे में सोचती हैं जिन्हें किरदारों को चुनते वक्त वह अपने बच्चों के लिए छोड़ रही हैं? इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, "नहीं, मैं अपने बच्चों के साथ बिताए वक्त के बारे में सोचती हूं और इसके साथ ही मैं अपने खुद के बनाए गए कंपनी के साथ अपने काम के बारे में भी सोचती हूं। इसके साथ ही मैं उस विरासत से ज्यादा जुड़ाव महसूस करती हूं जिसे मैं अपने बच्चों के लिए बनाने और छोड़ने की कोशिश कर रही हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मनोरंजन से, मैं कुछ हद तक दूर हुई हूं क्योंकि यहां एक रचनात्मक पक्ष है और आप रचनात्मक प्रक्रिया और सहयोग के माध्यम से काफी कुछ सीखते हैं।"