जेरुसलम : अमेरिकी दूतावास के खुलने से पहले 18 फिलिस्तीनियों की हत्या

जेरुसलम में अमेरिकी दूतावास के खुलने से पहले सीमा पर खूनी संघर्ष भड़कने के बाद सोमवार को गाजा में इजरायल सैनिकों ने कम से कम 18 फिलिस्तीनी नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2018-05-14 21:18 GMT

गाजा। जेरुसलम में अमेरिकी दूतावास के खुलने से पहले सीमा पर खूनी संघर्ष भड़कने के बाद सोमवार को गाजा में इजरायल सैनिकों ने कम से कम 18 फिलिस्तीनी नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। जेरुसलम में अमेरिकी दूतावास के खुलने से फिलिस्तीनी गुस्से में हैं। 

हमास द्वारा संचलित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में एक 14 साल का बच्चा शामिल हैं और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

बीबीसी की खबर के मुताबिक, टायरों के जलने से काला धुआं इलाके में छा गया, जिसके बाद फिलिस्तीनी नागरिकों ने पत्थर बरसाए, जबकि इजरायली सेना ने निशानेबाजों को प्रयोग किया। 

इजरायल सेना ने कहा कि 10 हजार हिंसक दंगाकारी सुरक्षा बाड़े के समीप इकठ्ठा हो गए और उनकी सेना मानक प्रक्रियाओं के अनुसार कार्रवाई की।

खबरों के मुताबिक, सैकड़ों की संख्या में लोग गोली लगने से घायल हुए हैं, जबिक बहुत लोग बम के टुकड़ों से जख्मी हुए हैं।

इजरायल के रक्षा बलों ने हालांकि पहले सूचनापत्र वितरित किए थे और कहा था कि सुरक्षा बाड़े के पास इकठ्ठा न हो और हमास जीवन को खतरे में डालने के तमाशे में भाग नहीं ले। कई फिलिस्तीनी नागरिकों ने सुरक्षा बाड़े से गुजरने में कामयाब रहे। 

अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से जेरुसलम स्थानांतरित करने के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए प्रदर्शन और आम हड़ताल करने की योजना बनाई गई थी। 

दरअसल, कई लोगों का मानना है कि बातचीत के दौरान जेरुसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देना अंतर्राष्ट्रीय सर्वसम्मति का उल्लंघन है।

Full View

Tags:    

Similar News