मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बीच बह गई जीप
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में भारी बारिश के बीच एक रपटे पर खड़ी जीप बह गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-18 13:20 GMT
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में भारी बारिश के बीच एक रपटे पर खड़ी जीप बह गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रानापुर में मोद नदी में कल रपटे पर एक जीप एक गड्ढे में फंस गई थी। जीप का चालक फंसी हुई जीप को वहीं छोड़ कर चला गया। इसके कुछ देर बाद पानी का तेज बहाव आने के कारण जीप बह गई।
हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। जिले में पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर लगातार जारी है।