रिश्वत लेते हुए जेई हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बस्ती गांव में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार;

Update: 2022-11-23 22:15 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती गांव में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार।

बिजली विभाग में तैनात JE को टीम ने किया गिरफ्तार।

एंटी करप्शन की टीम ने JE राजेश प्रजापति को किया गिरफ्तार।

JE को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

ओङवारा में तैनात बताया जा रहा है JE राजेश प्रजापति।

बस्ती जिले के कोतवाली थाना के ओङवारा के पास से हुई JE की गिरफ्तारी।

JE को लेकर टीम पहुची कोतवाली।

Full View

Tags:    

Similar News