जदयू महासचिव की पत्नी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

 बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के महासचिव प्रगति मेहता की पत्नी ने आज सुबह गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।

Update: 2018-05-23 12:04 GMT

जमुई। बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के महासचिव प्रगति मेहता की पत्नी ने आज सुबह गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर बाजार स्थित पैतृक आवास पर मेहता की पत्नी खुशबू कुमारी (33) ने पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है।

सूत्रों ने बताया कि मेहता की शादी खुशबू के साथ छह वर्ष पूर्व हुयी थी और महिला की एक पुत्री है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक भाष्कर रंजन मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News