बीजेपी से अलग होगी जेडीयू?

विधानसभा चुनाव में JDU तीसरे नंबर की पार्टी बन कर रह गई थी इसलिए पार्टी अब जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करना चाहती है इसलिए जरुरी है कि हर काम पर पूरी नज़र राखी जाए.जिसके लिए जेडीयू टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही है।;

Update: 2021-08-31 19:20 GMT

बिहार विधानसभा सभा चुना के बाद भले ही नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी सौंपी गई लेकिन उनकी पार्टी जेडीयू का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. जिसके वजह से अब पार्टी खुद को मजबूत करना चाहती है और जिस तरह से जेडीयू और बीजेपी के बीच तनातनी चल  रही है उसके देखते हुए ऐसे भी ;लगता  है कि कभी भी ये गठबंधन टूट सकता है. इसलिए पार्टी अब बिहार में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है. इसके लिए जरुरी है सभी पदाधकारियों के काम पर नज़र राखी जाए. यानी कौन कितना और कैसा काम कर रहा है. क्योंकि विधानसभा चुनाव में पार्टी का जो हाल हुआ पार्टी का मानना है कि वो दोबारा न हो। इसके लिए JDU ने मूल्यांकन ऐप बना लिया है और उसे लांच कर दिया है। सभी पदाधिकारियों को अपने काम की रिपोर्ट रोज अपडेट करनी होगी। इसकी समीक्षा प्रतिदिन मूल्यांकन ऐप की टीम और समय-समय पर प्रदेश अध्यक्ष करते रहेंगे। यह पार्टी का इंटरनल ऐप होगा। इसमें प्रखंड अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी, जिला के अध्यक्ष, जिला के पदाधिकारी और प्रदेश के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। अब जेडीयू ने तो अभी से खुद को मजबूत करना शुरू कर दिया है. जेडीयू की ये तैयारियां इस और इशारा कर रही है कि जेडीयू अपनी राह बीजेपी से कभी-कभी अलग कर सकती है. यानी बिहार एनडीए खतरे में हैं.

Tags:    

Similar News