जदयू ने लिया राजग में शामिल होने का फैसला
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने का फैसला ले लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-19 14:05 GMT
पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने का फैसला ले लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर औपचारिक रूप से राजग में शामिल होने का निर्णय लिया गया।
इस फैसले के बाद अब केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में जदयू कोट से भी मंत्री बनाये जायेंगे उल्लेखनीय है कि पिछले माह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के साथ महागठबंधन से नाता तोड़कर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जदयू ने सरकार बनायी थी । इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने श्री नीतीश कुमार को राजग में शामिल होने का न्योता दिया था ।