जेडीएस ने कुमारस्वामी को विधायक दल का नेता चुना

येदियुरप्पा को बीजेपी का विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद जेडीएस ने भी कुमार स्वामी को विधायक दल का नेता चुना।  ;

Update: 2018-05-16 14:29 GMT

नई दिल्ली। येदियुरप्पा को बीजेपी का विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद जेडीएस ने भी कुमार स्वामी को विधायक दल का नेता चुना।  

कुमारस्वामी ने  दावा किया कि भाजपा हर विधायक को 100-100 करोड़ का ऑफर दे रही है। मैं पूछता हूं अब कहां है आयकर के अफसर।

 कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में जेडीएस के नेता ए मंजूनाथ ने कहा कि गठबंधन की सरकार में  कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री सिर्फ एचडी कुमारस्वामी ही होंगे।

इस गठबंधन का एकमात्र सच यही है। मंजूनाथ ने यह भी कहा कि कर्नाटक की जनता कुमारस्वामी को सीएम देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है।

 

 

Tags:    

Similar News