जेडीएस ने कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार किया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने जेडीएस के नेता कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद का ऑफर देने के ऐलान के बाद जेडीएस ने भी कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार किया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-15 17:14 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने जेडीएस के नेता कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद का ऑफर देने के ऐलान के बाद जेडीएस ने भी कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार किया है।
जेडीएस के प्रवक्ता तनवीर अहमद ने कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार किया और 18 मई को शपथ लेने का ऐलान किया। सिद्दरामैया 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे।
कर्नाटक के राज्यपाल कांग्रेस के नेताओं से नहीं मिले।
जेडीएस के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद बीजेपी में हलचल मच गई है जिसके बाद भाजपा के नेता जेपी नड्डा और जावडे़कर और धर्मेंद्र प्रधान कर्नाटक के लिए रवाना हुए शिकारपुर विधानसभा सीट से जीतने वाले येदियुरप्पा दिल्ली आने वाले थे लेकिन उन्होंने ने भी दिल्ली का दौरा रद्द किया।