कड़े लॉकडाउन के बीच लाभांडी में चालू था जयश्री पोल्ट्री फार्म, निगम ने ठोका 50 हजार का जुर्माना
कोरोना आपदा के चलते कड़े लॉकडाउन के बावजूद लाभांडी के जयश्री पोल्ट्री फार्म में नियमों को दरकिनार कर मुर्गा-मुर्गी बेचा जा रहा था;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-04-12 08:28 GMT
रायपुर। कोरोना आपदा के चलते कड़े लॉकडाउन के बावजूद लाभांडी के जयश्री पोल्ट्री फार्म में नियमों को दरकिनार कर मुर्गा-मुर्गी बेचा जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम ने उक्त स्थान पर दबिश दी। जोन कमिश्नर संतोष पांडे ने बताया कि निगम की टीम ने न सिर्फ उस पोल्ट्री फार्म पर ताला लटकवा दिया है बल्कि दुकानदार से 50 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है।