82 वर्ष की आयु में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती ने ली अंतिम सांस
कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का आज यहां निधन हो गया;
चेन्नई। कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का आज यहां निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
Kanchi Mutt head Jayendra Saraswathi passes away at the age of 82. pic.twitter.com/rEMr90sfRC
पिछले कुछ महीनों से बीमार शंकराचार्य को सुबह सांस की तकलीफ होने पर कांचीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया , जहां उन्होंने अंतिम सांसे ली।
शंकराचार्य को वर्ष 2004 में तत्कालीन जे जयललिता सरकार ने कांचीपुरम के भगवान वरदराजा मंदिर के प्रबंधक शंकरामण हत्या कांड में गिरफ्तार भी किया था लेकिन 2013 में एक अदालत ने उन्हें रिहा कर दिया।
शंकराचार्य आचार्य सरस्वती वर्ष 1994 में कांची पीठ के 69वें प्रमुख बनाये गये थे। अपने पूर्ववर्तियों से हटकर आचार्य ने धार्मिक जीवन के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन में भी रुचि लेते थे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कार्यकाल के दौरान अयोध्या मामले के हल को लेकर किए अपने प्रयासों के लिए भी आचार्य सरस्वती जाने जाते हैं। हालांकि वह प्रयास भी अन्य प्रयासों की तरह विफल रहा था।