भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर जयराम ठाकुर ने दी बधाई
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों पर हमला करने के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-26 21:48 GMT
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों पर हमला करने के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी। ठाकुर ने ट्वीट किया, "इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है।"
उन्होंने कहा, "पूरा देश बहादुर सैनिकों के साथ खड़ा है।"