नक्सलियों से मुठभेड़ में जवान शहीद

मध्यप्रदेश की सीमा से लगे छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले के गातापार थाना क्षेत्र के भावेमलैदा गांव के जंगल में आज नक्सलियों के साथ हुयी मुठभेड में एसआई युगलकिशोर वर्मा शहीद हो गए;

Update: 2017-08-06 19:17 GMT

राजनांदगांव। मध्यप्रदेश की सीमा से लगे छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले के गातापार थाना क्षेत्र के भावेमलैदा गांव के जंगल में आज नक्सलियों के साथ हुयी मुठभेड़ में पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) युगलकिशोर वर्मा शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी ठाकुर ने बताया कि गातापार थाने की पुलिस सुबह नियमित गश्त के लिए भावेमलैदा के जंगल की ओर निकली थी।

जंगल में पुलिस का नक्सलियों से आमना सामना होने के बाद मुठभेड़ प्रारंभ हो गयी।

मुठभेड में गातापार थाने में पदस्थ उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा शहीद हो गये और एक पुलिस आरक्षक किरीतदास साहू गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल जवान को उपचार के लिए राजनांदगांव लाया गया। श्री ठाकुर ने बताया कि मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की सीमा के समीप हुयी इस मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगलों का सहारा लेकर भागने से सफल हो गये हैं।

Tags:    

Similar News