जवानों ने तीस क्विंटल सुपारी सहित तस्कर को पकड़ा
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से लगी नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने तस्करी कर लाई गई तीस क्विंटल सुपारी सहित एक तस्कर को पकड़ कर कस्टम विभाग को सौंपा है
By : एजेंसी
Update: 2018-02-05 14:19 GMT
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से लगी नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने तस्करी कर लाई गई तीस क्विंटल सुपारी सहित एक तस्कर को पकड़ कर कस्टम विभाग को सौंपा है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि माधवापुरा गांव के पास कल पिकअप वाहन से सुपारी लाई जा रही थी।
एसएसबी के जवानों ने चालक संतोष को दबोच लिया।बरामद सुपारी की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिकअप वाहन समेत 18 लाख रूपए आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि बरामद सुपारी और चालक को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।