जेवियर सेप्पी ने भारत की सराहना की
फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने रविवार को टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए भारत की सराहना की और इसे फुटबाल के लिए लोकप्रिय देश करार दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-29 18:14 GMT
नई दिल्ली। फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने रविवार को टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए भारत की सराहना की और इसे फुटबाल के लिए लोकप्रिय देश करार दिया। भारत में आयोजित हुए इस फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट में करीब 1,347,131 दर्शक पहुंचे। इससे पहले, 1985 में चीन में आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए 1,230,976 दर्शक पहुंचे थे।
सेप्पी ने अपने एक ट्वीट में कहा, "स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) की ओर से तीन साल तक की गई कड़ी मेहनत के बाद हम आखिरकार कह सकते हैं कि काम हो गया। भारत फुटबाल के चलते लोकप्रिय हो गया है और यह बात 1,347,131 प्रशंसक जाहिर कर रहे हैं।"