जौनपुर: पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र में आज सुबह बाग में पेड़ पर एक किशोरी का शव लटका मिला । ;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-24 10:54 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र में आज सुबह बाग में पेड़ पर एक किशोरी का शव लटका मिला ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि महराजगंज इलाके के सरायदुर्गादास गांव में बाजार के पश्चिम नहर के किनारे अमरूद के बाग में रमेश प्रजापति की पुत्री रागिनी (15) का शव सुबह पेड़ पर फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्याकर शव को पेड़ से लटकाने की आशंका जताई है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस अधीक्षक के के चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद आरोपियो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ।