जौनपुर : दो गुटों का विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दो गुटों में आपसी विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है

Update: 2024-07-13 13:34 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दो गुटों में आपसी विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पंवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनकट गांव से पुलिस की टीम को शुक्रवार रात मारपीट के संबंध में सूचना दी गई थी।

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कांस्टेबल राधे चरण यादव और होमगार्ड शुभम पटेल मामले की तफ्तीश कर रहे थे।

इसी बीच वीरेंद्र गौतम और उसके भाई चंद्रकेश गौतम नाम के दो व्यक्तियों ने अपने साथियों के साथ पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में कांस्टेबल राधे चरण के सिर पर गंभीर चोट आ गई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस की अन्य टीमों को दी गई।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी तत्काल घायल राधे चरण को उपचार के लिए मछली शहर के हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां से उन्हें जौनपुर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। एसपी अजय पाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायल आरक्षी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संबंधित धाराओं में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Full View

 

Tags:    

Similar News