जौनपुर : युवक की लाठी-डण्डों से पीट पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की लाठी-डण्डों से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-04 16:22 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की लाठी-डण्डों से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बलईपुर गांव निवासी सोहन बनवासी (26) कल रात नौ बजे सोनखरी गांव में तेरहवीं में गया था। इसी दौरान कुछ लोगों से पैसे के लेनदेन में विवाद हो गया और उन लोगों ने लाठी-डण्डों से जमकर उसे पीट दिया।
गम्भीर हालत में उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस का कहना है इस सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जायेगी।