जौनपुर: बदमाशाें ने आभूषण व्यापारी को लूटा
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के रामपुर क्षेत्र में मोटरसाईकिल सवार तीन बदमाशो ने एक अाभूषण व्यापारी पर हाकी से हमला कर छह लाख रुपये नगद और करीब नौ लाख रूपये के गहने लूट लिये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-09 15:26 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के रामपुर क्षेत्र में मोटरसाईकिल सवार तीन बदमाशो ने एक अाभूषण व्यापारी पर हाकी से हमला कर छह लाख रुपये नगद और करीब नौ लाख रूपये के गहने लूट लिये।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) संजय राय ने आज यहां बताया कि रामपुर बाजार निवासी विनोद कुमार कल देर शाम अपनी दुकान बंद कर हाथ मे जेवरात और रुपयों से भरा बैग लेकर घर जा रहा था।
इस बीच, बरसठी मोड़ पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने विनोद के सिर पर हाकी से हमला कर दिया और रुपयों व जेवरात से भरा बैग लेकर भाग गए। व्यापारी के अनुसार बैग में छह लाख रुपये और करीब नौे लाख रुपयों के जेवरात थे। राय ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।