जौनपुर:सहायक चकबन्दी अधिकारी  रिश्वत लेते  गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चकबन्दी कार्यालय में सहायक चकबन्दी अधिकारी को रिश्वत लेते रगें हाथ गिरफ्तार कर लिया गया;

Update: 2017-04-28 12:33 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चकबन्दी कार्यालय में सहायक चकबन्दी अधिकारी को रिश्वत लेते रगें हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।  भ्रष्टाचार निवारण संगठन (वाराणसी) के प्रभारी निरीक्षक प्रेम शंकर दुबे ने आज यहां बताया कि गौरबादशाहपुर क्षेत्र के कुरेथूं गांव निवासी गजराज ने गत 15 अप्रैल को सहायक चकबंदी अधिकारी धर्मदेव यादव पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसके तहत कल भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम चकबन्दी कार्यालय कीर्तापुर पहुंची, जहां पर टीम ने  यादव को गजराज से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

उन्होने बताया कि सहायक चकबन्दी अधिकारी के खिलाफ जफराबाद थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, इन्हें आज भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय वाराणसी में पेश किया जायेगा, जहां से इन्हें जेल भेजा जाएगा। 

Tags:    

Similar News