आरक्षण नहीं दिया तो 16 अगस्त से फिर शुरू होगा जाट आंदोलन: रामभगत मलिक
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के हरियणा प्रवक्ता रामभगत मलिक ने आज कहा कि यदि सरकार ने 15 अगस्त तक विधिवत रूप से जाटों को आरक्षण नहीं दिया तो 16 अगस्त से फिर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा;
हिसार। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के हरियणा प्रवक्ता रामभगत मलिक ने आज कहा कि यदि सरकार ने 15 अगस्त तक विधिवत रूप से जाटों को आरक्षण नहीं दिया तो 16 अगस्त से फिर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
मलिक यहां जाट आरक्षण समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक अगस्त को नारनौंद की अनाज मंडी में समिति के सर्वजातीय भाईचारा जिला समेलन की तैयारियों के लिए हांसी में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
मलिक ने कहा कि सर्वजातीय भाईचारा सम्मेलन में सभी 36 बिरादरी के लोगों को आमंत्रित किया गया है और इस सम्मेलन के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि भाईचारा बिगाड़ने व सामाजिक ताना-बाना तोड़कर प्रदेश को आग के हवाले करने के लिए वर्तमान सरकार ही जिम्मेवार है।
उन्होंने कहा कि करनाल के सांसद अश्वनी चोपड़ा, कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी, रोहतक के विधायक मुनीष ग्रोवर के जरिये अपने हकों की मांग कर रहे जाट समाज के खिलाफ भड़काऊ बयान दिलवाना सरकार की एक सोची-समझी रणनीति थी जिससे प्रदेश का भाईचारा खराब हो और सरकार ‘फूट डालो शासन करो‘ की नीति से पुन: सत्ता को हथियाने में कामयाब हो।