जशपुर : छात्र का शव बरामद, हत्या की आशंका
जशपुर जिले के पत्थलगांव में आज पुलिस ने आईटीआई में अध्ययनरत एक छात्र का शव बरामद किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-25 17:05 GMT
पत्थलगांव (छग)। जशपुर जिले के पत्थलगांव में आज पुलिस ने आईटीआई में अध्ययनरत एक छात्र का शव बरामद किया है।
छात्र के सिर पर गंभीर चोट के निशान को देखते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बहनाटांगर गांव निवासी धनसाय सिदार (22) दो दिनों से लापता था।
सुबह उसका शव बरामद किया गया, उसके शव के समीप ही उसकी बाइक भी मिली है। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम कराकर इसकी जांच शुरू कर दी है।