यमुना प्राधिकरण में जापान की कंपनियां करेगी 15 हजार करोड़ का निवेष

निवेशकों को बुलाने के लिए विदेश गए मंत्रियों और अफसरों के दल ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू किया है;

Update: 2022-12-17 04:39 GMT

ग्रेटर नोएडा। निवेशकों को बुलाने के लिए विदेश गए मंत्रियों और अफसरों के दल ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू किया है। प्राधिकरण ने जापान में मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए अग्रणी एंकर कंपनी तलाश ली है। यह कंपनी मेडिकल उपकरण बनाने में दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार है। कंपनी के बोर्ड की स्वीकृति के बाद उसका नाम सार्वजनिक होगा।

फरवरी में लखनऊ में उप्र ग्लोबल इनवेस्टर समिट होगा। उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मंत्रियों व अधिकारियों का दल कई देशों के दौरे पर हैं। प्राधिकरण क्षेत्र में डाटा पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क के अलावा अपैरल पार्क विकसित हो रहे हैं। रोड शो के जरिये प्राधिकरण निवेश की संभावनाएं तलाश रहा है।

यमुना प्राधिकरण ने रोड शो के लिए दक्षिण कोरिया और जापान पर फोकस किया है। सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि टोक्यो में रोड शो के दौरान दो कंपनियों से अनुबंध हुआ है। यह दोनों कंपनियों प्राधिकरण क्षेत्र में 15 हजार करोड़ का निवेश करेंगी। ताकेशी एंडो निसेनकेन क्वालिटी ईवेल्यूएशन सेंटर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अपैरल और टेक्सटाइल के लिए प्रयोगशाला स्थापित करेगा।

इसमें दस हजार करोड़ का निवेश होगा। यह प्रयोगशाला 100 एकड़ में बनेगी। इसके अलावा मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के लिए एंकर कंपनी चयनित हो गई है। कंपनी जापान के स्टाक एक्सचेंज में लिस्टेड है। इसलिए कंपनी बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद ही इसके नाम को सार्वजनिक किया जा सकता है। जेवर एयरपोर्ट पर कार्गाे के लिए ज्वाइंट वेंचर को मित्सुई कंपनी के साथ वार्ता हुई है। सीईओ ने बताया कि अकिहोको यमाशिरो कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है।

प्राधिकरण कंपनी को 50 एकड़ जमीन आवंटित करेगा। इसमें पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। कंपनी प्राधिकरण क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए उपकरण तैयार करेगी। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि रोड शो के बेहतर परिणाम सामने आए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News