उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद जापान ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक

जापान ने उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किये जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक बुलायी है;

Update: 2021-03-25 12:02 GMT

टोक्यो ।  जापान ने उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किये जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक बुलायी है।

यह जानकारी क्योडो न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में दी। इससे पहले जापानी मीडिया ने गुरुवार को जानकारी दी कि उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो जापान के अनन्य आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरा।

वहीं सीएनएन न्यूज चैनल ने अमेरिका के उच्चाधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि उत्तर कोरिया ने दो मिसाइलों का परीक्षण किया है।

Tags:    

Similar News