पानी के बकाया बिल पर छूट की अंतिम तिथि 31 जनवरी

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने पानी के बकाया बिल की माफी और देरी से भुगतान पर सरचार्ज की छूट योजना की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 तक बढ़ा दिया है;

Update: 2019-10-25 00:37 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने पानी के बकाया बिल की माफी और देरी से भुगतान पर सरचार्ज की छूट योजना की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 तक बढ़ा दिया है।

डीजेबी ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि पानी के बकाया बिल की माफी और देरी से भुगतान पर लगने वाले सरचार्ज की छूट योजना की अंतिम को तिथि 31 जनवरी 2020 तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह छूट 30 नवम्बर तक थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर तिथि बढ़ाने का फैसला किया गया है।

इस योजना का उद्देश्य अधिक उपभोक्तओं को पानी के मीटर के बिलिंग के दायरे में लाना है।

डीजेबी ने 31 जनवरी 2020 तक इस योजना का लाभ के लिए अंतिम तिथि बढ़ने के नए आदेश जारी किए हैं। इस योजना के तहत 31 मार्च तक के बकाया पर ई, एफ, जी, और एच श्रेणी के परिवारों को 100 प्रतिशत, डी को 75 प्रतिशत, सी को 50 प्रतिशत और ए और बी को 25 प्रतिशत, वर्तमान बकाया राशि से छूट मिलेगी।

जो लोग तय तिथि से पहले पानी का मीटर लगवा लेंगे वे ही इस योजना के लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें देरी भुगतान करने वाले लगाने वाले सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट और घरों की विभिन्न श्रेणी के आधार पर बकाया राशि पर छूट मिलेगी।

Full View

Tags:    

Similar News