जम्मू: तहरीक-ए- हुर्रियत का स्वयंभू नेता गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में आईएसआई के एक एजेंट सहित दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पुलिस ने सोमवार को किश्तवाड़ जिले से तहरीक-ए-हुर्रियत के एक स्वयंभू नेता को गिरफ्तार किया

Update: 2018-12-17 23:32 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आईएसआई के एक एजेंट सहित दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पुलिस ने सोमवार को किश्तवाड़ जिले से तहरीक-ए-हुर्रियत के एक स्वयंभू नेता को गिरफ्तार किया। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान डोडा जिले के थातरी निवासी नूर मोहम्मद उर्फ फयाज मलिक के तौर पर हुई है। नूर मोहम्मद आतंकवादी हमले से संबंधित एक मामले में वांछित था। पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि मलिक तहरीक-ए-हुर्रियत के डोडा जिले का स्वयंभू नेता है और वह पूर्व में सैयद अली शाह गिलानी के साथ जुड़ा हुआ था। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजिन्दर कुमार गुप्ता ने बताया कि मलिक युवाओं को आतंकवादी संगठन के साथ जोड़ने की गतिविधियों में शामिल था और हाल ही में उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार आतंकवादी कमर-उल-जान तथा किश्तवाड़ जिले के दछन क्षेत्र से गिरफ्तार उसमा-बिन जावेद से इसके करीबी रिश्ते हैं। फिलहाल पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी हासिल कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News