जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में सीआरपीएफ की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर आतंकवादियों का हमला
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर हमला कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-01 13:14 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर हमला कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, पुलवामा के ईदगाह क्रासिंग के नजदीक आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के बुलेटप्रूफ बंकर वाहन पर गोलीबाड़ी की। इस गोलीबाड़ी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
सुरक्षा बलों ने हमलावर आतंकवादियों पकड़ने के लिए पूरे ईलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलायी लेकिन आतंकी भागने में कामयाब रहे।