जम्मू -कश्मीर : ईद की नमाज के बाद झड़प में एक युवक की मौत
जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को ईद की नमाज व दुआ के तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पथराव कर रहे युवाओं के बीच झड़प में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-16 18:44 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को ईद की नमाज व दुआ के तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पथराव कर रहे युवाओं के बीच झड़प में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई।। अनंतनाग में शहर के जंगलात मंडी इलाके में झड़प होने की सूचना मिली। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पैलेट बंदूकों का इस्तेमाल किया।
अनंतनाग अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, तीन प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।
पुलिस ने कहा कि पुलवामा में शुक्रवार को सेना की गोलीबारी में नौ साल के बच्चे की मौत के विरोध में भीड़ ने प्रदर्शन किया।
शोपियां में भी युवाओं ने पथराव किया।
श्रीनगर के ईदगाह इलाके में भी झड़प हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए जुटे थे।
बारामूला, सोपोर, बडगाम, कुपवाड़ा और गांदरबल में भी ईद की नमाज अदा की गई।