भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद
जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले में भूस्खलनों की वजह से सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-20 11:12 GMT
जम्मू। जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले में भूस्खलनों की वजह से सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा। यातायात विभाग के अधिकारी के मुताबिक, रात के समय भारी बारिश से जिले के कई स्थानों पर भूस्खलन हुए जिस वजह से राजमार्ग को बंद कर दिया गया।
जिले में भूस्खलन से हुए मलबे को हटाने का काम जारी है।अधिकारी के मुताबिक, "राजमार्ग की मौजूदा स्थिति जानने के लिए यात्रियों को जम्मू एवं श्रीनगर में नियंत्रण कक्षों से संपर्क करने के बाद ही यात्रा करनी चाहिए।"
गौरतलब है कि 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को भारी बारिश और बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलनों की वजह से बंद कर दिया गया। इस वजह से घाटी में आवश्यक सामानों की आपूर्ति भी बाधित हुई है।