जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आज एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-07 13:11 GMT
श्रीनगर।दक्षिण कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि इससे पहले पिछली मुठभेड़ 40 दिन पहले हुई थी।
पुलिस ने बताया कि अनंतनाग निवासी आतंकवादी जाहिद हसन गधांजी संगठन में कुछ दिन पहले ही शामिल हुआ था और राज्य पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा चारसू क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाने के दौरान उसने समर्पण करने से इंकार कर दिया था।