राजौरी में आतंकवादी ठिकाने का भंड़ाफोड़
जम्मू ! जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुरक्षा बलाें ने एक अातंकवादी ठिकाने का भंड़ाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार अौर गोला बारूद बरामद किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
जम्मू ! जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुरक्षा बलाें ने एक अातंकवादी ठिकाने का भंड़ाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार अौर गोला बारूद बरामद किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी जिले के कालाकोटे में आतंकवादियों के ठिकाने की एक गुप्त सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय रायफल्स और राज्य की पुलिस के आतंकवाद निराेधक दस्ते ने वहां छापा मारा। इस अभियान में खाेजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर की मदद ली गई। इस ठिकाने से एक स्निपर रायफल,एक टेलीस्कोप, एक ए के- 47,एक ए के 74 रायफल, एक देशी पिस्ताैल, चीन और पाकिस्तान निर्मित दाे रिवाल्वर, चार रेडियाे सैट , एक बाइनाकुलर,150 गोलियां और रात में देखने के उपकरण बरामद किए गए हैे।
प्रवक्ता ने बताया कि समय रहते इन हथियारों की बरामदगी से इस क्षेत्र में होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को टाल दिया गया है और राष्ट्रीय रायफल्स समय समय पर आतंकवादी ठिकानों का भंड़ाफोड़ करती रहती है।