जम्मू - कश्मीर : कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के नजदीक आईईडी ब्लास्ट ,दो जवान घायल
उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में एलओसी के करीब कंठवाला इलाके में आईईडी विस्फोट होने से दो सेना के जवान घायल;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-05-05 18:35 GMT
नई दिल्ली । उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के नजदीक आईईडी ब्लास्ट में भारतीय सेना के दो जवान घायल
जानकारी के अनुसार कंठवाला पोस्ट के करीब यह घटना तब घटी जब दोनों में से एक जवान पैर आईईडी पर पड़ा।
गंभीर रूप से घायल जवानों को शुरुआती इलाज के बाद श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल लाया गया।