जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़,सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज घेराबंदी तथा तलाशी अभियान (कासो)के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी;

Update: 2019-03-30 11:11 GMT

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज घेराबंदी तथा तलाशी अभियान (कासो)के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी कीे खुफिया सूचना के अाधार पर राष्ट्रीय राइफल्स ,विशेष अभियान समूह, जम्मू -कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने तंगपाव कोकरनाग गांव में तड़के कासो चलाया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल बाहर जाने वाले सभी मार्गो को सील कर रहे थे, तभी अचानक आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गयी।

गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी को और मजबूत करने के लिए नजदीक के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना कर दिया गया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने दोनों तरफ से गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

 

Full View

Tags:    

Similar News