जम्मू कश्मीर :पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई;

Update: 2019-02-06 18:22 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने कहा कि लित्तर इलाके के चकूरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की विशेष जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और खोज अभियान शुरू किया।

पुलिस के अधिकारी ने कहा, "जैसे ही छिपे आतंकियों के इर्द-गिर्द घेरे को कड़ा किया गया तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।"

इसके साथ ही मुठभेड़ स्थल से कुछ दूरी पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भी भिड़ंत हो गई।

Tags:    

Similar News