जम्मू-कश्मीर: सभी शैक्षणिक संस्थान रहे बंद, परीक्षाओं को किया गया स्थगित

कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से आज लगातार चौथे दिन भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे तथा राज्य लोक सेवा आयोग सहित सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया;

Update: 2018-03-08 11:28 GMT

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से आज लगातार चौथे दिन भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे तथा राज्य लोक सेवा आयोग सहित सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया।

राज्य लोक सेवा आयोग ने आज होने वाली जम्मू-कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा(मुख्य) को स्थगित कर दिया।

अलगाववादियों की ओर से आज किसी हड़ताल का आह्वान नहीं किया गया, इसके बावजूद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया।

कश्मीर विश्वविद्यालय ने भी अपनी सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है जबकि इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी(आईयूएसटी) ने अपनी परीक्षाओं को आयोजित करने का फैसला किया।

प्रशासन के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में सभी शैक्षणिक संस्थान सोमवार से खुलेंगे। घाटी में माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिये सर्दी की छुट्टियों के बाद सोमवार से ही स्कूल बंद हैं। गत माह खुले उच्च तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी आज बंद रहे।

Tags:    

Similar News