जम्मू - कश्मीर : अनंतनाग में मुठभेड़ में 6 आतंकवादी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच आज मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढेर हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-23 10:40 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच आज मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढेर हो गए। आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सेकीपोरा गांव को चारों ओर से घेर लिया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "इस अभियान में छह आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।"
क्षेत्र से आ रही रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि मारे गए सभी आतंकवादी स्थानीय नागरिक थे और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे।
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अनंतनाग जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।