जम्मू कश्मीर: आतंकवादी हमले में सीआरफीएफ के 2 जवान घायल
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज एक आतंकवादी हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरफीएफ) के दो जवान घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-02 11:40 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज एक आतंकवादी हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरफीएफ) के दो जवान घायल हो गये।
अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों ने जिले के केपी रोड पर सीआरपीएफ के एक वाहन पर स्वचालित हथियारों से हमला किया जिसमें दो जवान घायल हो गये।
सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी भागने में सफल हो गये। घटना के समय सीआरपीएफ का वाहन पहलगाम जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है।