जम्मू एवं कश्मीर: पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के बीच मुठभेड़

पाकिस्तानी सैनिकों ने आज जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद बीएसएस और उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई

Update: 2019-02-26 15:06 GMT

जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने आज जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएस) और उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी रेंजर मारा गया।

बीएसएफ के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर 'अकारण संघर्ष विराम' उल्लंघन किया।

आधिकारी सूत्रों ने कहा, "बीएसएफ ने मुहंतोड़ और प्रभावी तरीके से जवाब दिया। हमारे जवानों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया और पांच घायल हुए हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News