जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ जारी

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी;

Update: 2018-06-29 15:52 GMT

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने पुलवामा में चानपोरा के समीप संयुक्त अभियान शुरू किया।

गांव से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को सील करने के बाद सुरक्षा बल के जवान गांव की ओर बढ़ रहे थे, तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी।

सूत्रों के मुताबिक इलाके में दो आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News