जम्मू-कश्मीर : रामबन इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को घेरा

 जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के बटोटे इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज मुठभेड़ हुई;

Update: 2019-09-28 17:45 GMT

जम्मू । जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के बटोटे इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज मुठभेड़ हुई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे बटोटे इलाके में एनएच-244 पर दो संदिग्ध आतंकवादियों ने एक नागरिक वाहनों को रोकने की कोशिश की। सूत्रों ने कहा, “वाहन चालक सचेत था और उसने गाड़ी रोकने के बजाय तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर वहां से चला गया। इसके बाद उसने नजदीक सैन्य चौकी को इस घटना के बारे में जानकारी दी।”

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सेना के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आतंकवादियों को घेर लिया। सेना के जवानों को देखने के बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सैनिकों ने भी गोलियां चलायीं। सूत्रों ने कहा, “मुठभेड़ जारी है और सेना, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवान आतंकवादियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News