जम्मू - कश्मीर के डोडा में नागरिक की हत्या के बाद कर्फ्यू लागू, सेना बुलाई गई 

जम्मू एवं कश्मीर में डोडा जिला के भदरवाह कस्बे में आज हिंसा फैलने के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है और सेना को बुला लिया;

Update: 2019-05-16 13:44 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में डोडा जिला के भदरवाह कस्बे में आज हिंसा फैलने के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है और सेना को बुला लिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भदरवाह में गुरुवार तड़के अज्ञात हमलावरों द्वारा स्थानीय निवासी नईम शाह की गोली मारकर हत्या करने के बाद दो गुटों में संघर्ष शुरू हो गया था।

पुलिस को शाह का शव कस्बे के नाल्थी पुल क्षेत्र में मिला था।

प्रशासन ने शहर में शांति कायम रखने में प्रशासन की मदद करने के लिए सेना को बुला लिया है। अधिकारियों ने कहा कि अगला आदेश आने तक कर्फ्यू लगा रहेगा।

पुलिस नागरिक की हत्या की जांच कर रही है और प्रशासन ने लोगों से सांप्रदायिक सौहाद्र्र कायम रखने की अपील की है।

Full View

Tags:    

Similar News