जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों ने की सीआरपीएफ के जवान की गोली मारकर हत्या
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने रविवार देर रात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने रविवार देर रात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा जिले के नायरा गांव में अपने घर छुट्टियां मनाने आये सीआरपीएफ जवान नसीर अहमद राठेर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नसीर अहमद को पुलवामा के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शहीद नसीर अहमद राठेर सीआरपीएफ की 183वीं बटालियन के जवान थे और श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में तैनात थे। वह अपने घर छुट्टी पर आये हुए थे। शहीद जवान के परिवार में पत्नी और एक तीन वर्षीय बेटा है।
नसीर अहमद राठेर की हत्या से पहले शनिवार को पुलवामा के त्राल में मां की अपील पर आतंकवादियों ने विशेष पुलिस अधिकारी(एसपीओ) मुदासिर अहमद लोन को रिहा कर दिया था।