जम्मू-कश्मीर के प्रमुख मुफ्ती बदरुद्दीन फारूक का निधन
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख मुफ्ती बशीरुद्दीन फारूकी का आज तड़के यहां अस्पताल में निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-12 11:24 GMT
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के प्रमुख मुफ्ती बशीरुद्दीन फारूकी का आज तड़के यहां अस्पताल में निधन हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फारूक ने आज तक श्रीनगर से एस. के. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर फैलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में शोकाकुल लोग जमा हो गये। उनके चाहने वाले एवं शुभचिंतक लोग उनका अंतिम दर्शन करने को लेकर वहां जमे हुए हैं।
अपराह्न साढ़े तीन बजे शहर के बाहरी इलाके में श्री फारूकी को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। इससे पहले सामूहिक नमाज अदा की जाएगी।