जम्मू-कश्मीर का विधानसभा सत्र होगा 2 जनवरी से शुरु
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने राज्य की द्विसदनीय विधायिका का सत्र दो जनवरी से शुरू करने की सूचना बुधवार को जारी की;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-13 21:40 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने राज्य की द्विसदनीय विधायिका का सत्र दो जनवरी से शुरू करने की सूचना बुधवार को जारी की। राज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वोहरा ने सचिवालय परिसर में राज्य विधान सभा और विधान परिषद की बैठक दो जनवरी से बुलाई है। वोहरा यहां दोनों सदनों की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा, "संबोधन के बाद, विधायिका का प्रत्येक सदन की अलग-अलग बैठकें होंगी, जो संबंधित पीठासीन अधिकारियों द्वारा निर्दिष्ट की जाएंगी।"
बयान में कहा गया है कि बुधवार को इस संबंध में महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली राज्य सरकार के प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह तिथि घोषित की गई है।