जम्मू एवं कश्मीर : अनंतनाग में सेना पर मेजिस्ट्रेट के साथ मारपीट का आरोप

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सेना के कुछ जवानों द्वारा कथित तौर पर एक सब-डिविजनल मेजिस्ट्रेट के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया;

Update: 2019-04-16 18:48 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सेना के कुछ जवानों द्वारा कथित तौर पर एक सब-डिविजनल मेजिस्ट्रेट के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।

जिला अधिकारियों ने कहा कि एसडीएम गुलाम रसूल वानी काजीगुंड जा रहे थे और इस दौरान कुछ जवानों ने उनके वाहन को रोक लिया।

जिला प्रशासन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "एसडीएम ने बताया कि उनके और एक सेना अधिकारी के बीच बहस हुई, जिसके बाद सेना के जवानों ने उनके साथ मारपीट की और उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।"

रपट के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद अनंतनाग के जिलाधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वे तथ्यों की जांच कर रहे हैं और इस पर बाद में एक बयान जारी करेंगे।
 

Full View

Tags:    

Similar News