जम्मू-कश्मीर : कोरोना के 8 नए मामले, कुल संख्या 278 हुई
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के आठ और मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 278 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-14 22:08 GMT
जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के आठ और मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 278 हो गई है। जम्मू एवं कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट कर बताया, "8 नए मामले, 14 लोग ठीक हुए। 6 नए मामले कश्मीर से और 2 जम्मू मंडल से हैं। चौदह लोग जो ठीक हुए हैं, ये सभी कश्मीर के हैं। अब कुल मामले 278 हो गए।"
प्रदेश में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 244 है। कश्मीर क्षेत्र में सक्रिय मामले 198 हैं और जम्मू में यह संख्या 46 है।