जम्मू-कश्मीर : डोडा में हुए सड़क हादसे में 5 की मौत, 4 घायल

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए;

Update: 2024-04-14 09:26 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार को उस समय हुई, जब डोडा जिले के थाथरी उपमंडल के फागसू इलाके के खानपुरा में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि वाहन थाथरी से खानपुरा की ओर जा रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन खाई में गिर गया।

उन्‍होंने कहा, “हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। चारों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।''

Full View

Tags:    

Similar News