चाेकसी के लिए काम करती थी जेटली की पुत्री : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुत्री बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के लिए काम करती थी जिस वजह से मेहुल की फाइल दबाए रखी गई और उसे विदेश भागने दिया गया
By : एजेंसी
Update: 2018-10-23 00:43 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुत्री बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के लिए काम करती थी जिस वजह से मेहुल की फाइल दबाए रखी गई और उसे विदेश भागने दिया गया।
श्री गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया “अरुण जेटली की बेटी चोर मेहुल चोकसी के लिए पे-रोल पर काम करती थी। इसी कारण उसके वित्त मंत्री पिता ने फाइल दबाए रखी और उसे विदेश भागने दिया। आईसीआईसीआई के खाता संख्या 12170500316 पर उसे भुगतान किया गया।”
उन्होंने इसको लेकर मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा “यह दुखद है, मीडिया ने इस खबर को नहीं दिखाया। यह खबर देश की जनता तक नहीं पहुंच पायी।”