अपनी क्षमता पहचान चुका है देश: जेटली

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि जिस गति से विकास हो रहा है उससे साबित हो गया है कि देश अपनी क्षमता पहचान चुका है और इससे लोगों में नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है;

Update: 2019-02-27 17:06 GMT

नयी दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि जिस गति से विकास हो रहा है उससे साबित हो गया है कि देश अपनी क्षमता पहचान चुका है और इससे लोगों में नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है।

जेटली ने आज यहां राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल के दौरान भारत दुनिया में सबसे तेज गति से राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण करने वाला देश बन गया है और हर साल हमारे यहां 11-12 हजार किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण हो रहा है।

उनकी सरकार ने जब अपना काम शुरू किया तो उस समय 11 किलोमीटर राजमार्ग हर दिन बन रहे थे लेकिन आज 27 किलोमीटर राजमार्गों का प्रतिदिन निर्माण हो रहा है।

वित्त मंत्री ने कहा कि जल संसाधन और नदी विकास मंत्री नितिन गडकरी जब गंगा में जहाज चलाने की बात करते थे तो उन्होंने खुद(श्री जेटली) कहा था कि यह संभव नहीं है लेकिन आज यह संभव हो गया है और गडकरी ने उन्हें गलत साबित कर दिया है। गंगा नदी में आज पानी के जहाज चलना शुरू हो गये हैं और अब ब्रह्मपुत्र नदी में इस तरह की योजना पर काम चल रहा है। 

वित्त मंत्री ने कहा कि पांच साल में बहुत ज्यादा काम हुआ है। गांव में 38 प्रतिशत गांव में स्वच्छ माने जाते थे लेकिन आज यह स्थिति 98 प्रतिशत हो गयी है। देश के 13 करोड़ लोगों को मुद्रा बैंक के तहत कर्ज दिया गया है।

पहले टैक्स को बढने को लेकर बातें होती थी लेकिन आज जीएसटी की बैठक से पहले अटकले लगने लगती हैं कि कितना कर किस पर कम हो रहा है। कर संग्रह भी बहुत बढ़ा है।

Full View

Tags:    

Similar News